जमशेदपुर – भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलें खड़ंगाझार बाज़ार के सैकड़ों सब्जी विक्रेता, बाज़ार बसाने की माँग

119
AD POST
● सब्जी विक्रेताओं के पुनर्वास और स्थाई समाधान को भाजपा संकल्पबद्ध : दिनेश
AD POST
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी खड़ंगाझार सब्जी मार्केट के छोटे और ग़रीब दुकानदारों के पक्ष में पूरी तरह से उतर चुकी है। वन विभाग द्वारा बाज़ार की घेराबंदी की कार्यवाई के ख़िलाफ़ चिंता ज़ाहिर करते हुए बाज़ार के सैकड़ों सब्ज़ी विक्रेताओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की। बुधवार शाम छह बजे भाजपा नेताओं और खड़ंगाझार सब्जी विक्रेता संघ से जुड़े लगभग दो सौ दुकानदारों से मिलकर मदद की गुहार लगाई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी की ओर से माँग पत्र समर्पित करते हुए ग़रीब दुकानदारों के पक्ष में सहानुभूति के साथ विचार करने का आग्रह किया। इस दरम्यान पीड़ित दुकानदारों ने भी जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त से मदद की फ़रियाद की। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने भाजपा नेताओं के साथ पहुँचें सब्जी विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि वे इस पूरे मामले को अपने स्तर से देखेंगे और वन प्रमंडल पदाधिकारी से इस आशय की जानकारी लेंगे। उपायुक्त ने प्रतिनिमण्डल से पूछा कि दुकान कितने वर्षों से लग रहे हैं, इसपर भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद और स्थानीय पार्टी नेता और पूर्व जिला परिषद गणेश सोलंकी ने बताया कि उस स्थान पर लगभग चालीस वर्षों से अधिक समय से हाट-बाज़ार लगा रहे हैं। बताया कि इस बाज़ार से तीन सौ से अधिक छोटे दुकानदारों की आजीविका चलती है तथा बाज़ार से सटे कॉलोनी और दर्ज़नों बस्तियों के निवासियों को सुविधा मिलती है। भाजपाईयों ने बाज़ार के स्थाई समाधान की माँग रखी ताकि क्षेत्र के हाट-बाज़ार में दुकान लगाने वालों की समस्याओं का ठोस निवारण हो सके। इससे पूर्व बुधवार शाम को जिला समाहरणालय परिसर में आयोजित पोषण माह अभियान के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपायुक्त शामिल हुए जहाँ मिलने पहुँचें भाजपा नेताओं और सब्जी विक्रेताओं से उन्होंने मिलकर उचित समाधान का भरोसा दिलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पीड़ित दुकानदारों के पक्ष में पार्टी मज़बूती से खड़ी है। इस दौरान उपायुक्त से मिलने वालों में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष  दिनेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद गणेश सोलंकी, जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल बैठा, घोड़ाबंधा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय, भाजयुमो नेता अमर सिंह, खोगेश पॉल, आशिष पॉल के अलावे बाज़ार समिति के अध्यक्ष बाबला राय, अशोक कुमार साहू, पंकज मिश्रा, दिलीप गोराई, कलीम अंसारी, प्रेम कुमार पांडेय, चित्तो गोराई, पोबित्र गोराई, नगीना राउत, असित बारी, मोहम्मद हलीम, एसके हबीब, मोहम्मद फ़ारुख, गानु गोप, तपन महतो, सुदामा शाह, भोला सिंह, रंजन घोष, सुमंत गोराई, तरुण, सुनील सिंह सरदार, काजल जाना, तारिणी महतो, रीता गोराई, रंजन घोष, परेश महतो, अरुण कुमार, शांति गोराई, कनाई सोरेन, भवतारन खान, सुदामा शाह समेत सैकड़ों सब्जी विक्रेता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More