जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय चन्नन सिंह के बेटे सतविंदर पाल सिंह के खिलाफ बिष्टुपुर साइबर थाना में पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह ने मामला दर्ज कराया है.
मामला दर्ज कराने के लिए गुरदयाल सिंह के साथ रविवार को गठित संस्था झारखंड सिख प्रतिनिधि सभा के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला एवं अन्य लोग बिष्टुपुर थाना पहुंचे और सतविंदर पाल सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की.
पुलिस को बताया गया कि रविवार को खालसा क्लब बिष्टुपुर में कोल्हान के महत्वपूर्ण सिख संस्थाओं और गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान की एक संयुक्त बैठक हुई थी और उसी में तय हुआ कि झारखंड से प्रतिनिधि सभा का गठन किया जाए और इसका अध्यक्ष भी सर्वसम्मति से गुरचरण सिंह बिल्ला को चुन लिया गया.
उस बैठक में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह राजा सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान एवं भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रधान अमरजीत सिंह राजा व कई प्रधान शामिल थे.
इस सभा की फोटो कई लोगों ने मोबाइल से ली और इसके बाद ही रात को सतविंदर पाल सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया कि सारे चोर बैठे हुए हैं. किसी ने सवाल किया तो उसने कमेंट किया की सबसे बड़ा चोर सोनारी का गुरदयाल सिंह है.
गुरदयाल सिंह के अनुसार सतविंदर पाल सिंह ने सीधे एवं सार्वजनिक तौर पर सिख समाज के भीतर जातीय विद्वेष फैलाने का काम किया है और सिख समाज को नीचा दिखाने का काम किया है. गुरदयाल सिंह के अनुसार उनके खिलाफ अब तक कोई एवं किसी भी अदालत में कोई अपराधिक मुकदमा नहीं है और किसी गुरुद्वारे का बकाया भी उन पर नहीं है. ऐसे में सतविंदर पाल सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. इधर कानूनी कार्रवाई की भनक मिलते ही सतविंदर पाल सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है
Comments are closed.