जमशेदपुर।स्वावलंबी झारखण्ड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर के द्वारा सातवें वर्षगांठ के अवसर पर तुलसी भवन, बिष्टुपुर में एक समारोह का आयोजन कर 120 लाभुक महिलाओं के बीच 35 लाख रूपये का लघु ऋण वितरित किया गया। उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री श्री सरयू राय ने कहा कि एस.जे.एम.डी.सी. जैसी संस्थायें महिलाओं को लघु ऋण देकर उन्हें उत्पादन के कार्य में लगाकर आत्मनिर्भर बना रही है। ये महिलायें आत्मनिर्भर होकर उत्पादन करने लगेगी हमारा देश स्वावलंबी होने के साथ-साथ विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन जायेगी। आज वैश्वीकरण के बाद खान-पान की आदत, सौंदर्य प्रसाधन, फैशन के उत्पाद एवं मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े बदलाव आये हैं। हमें जल्द से जल्द इस बदलाव के अनुरूप अपना उत्पादन खड़ा करना होगा अन्यथा धीरे-धीरे हम आर्थिक स्वावलंबन खो सकते हैं और ये तभी संभव है जब महिलायें भी कंधा से कंधा मिलाकर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों मेंं संलग्न होंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए दिल्ली से आये होण्डा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर्स के निदेशक श्री हरभजन सिंह नेएस.जे.एम.डी.सी. के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले सात वर्ष से यह संस्था महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। महिलाओं को प्राप्त इस लघु ऋण से अपना छोटा व्यवसाय प्रारंभ कर अपना कार्य आरंभ करना चाहिए। और उसमें निरंतरता, एकाग्रता और धैर्यपूर्वक कार्य करते हुए उसे आगे बढ़ाना चाहिए ऐसा करके वे एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में सेंटर के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने कहा कि हम महिलाओं को सेंटर के सदस्य बनाते हैं और उन्हें ऋण उपलब्ध कराते हैं जिसे महिलायें ईमानदारी से वापस करती है और हम दोबारा इसे दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को देते हैं जिससे वह सशक्त होकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके। इसके लिये हम समाज के सक्षम लोगों से ब्याजरहित ऋण एक-दो वर्ष के लिये लेते हैं और उन्हें फिर एक-दो वर्ष के पश्चात इसे लौटा देते हैं।
इस अवसर पर सेंटर के निदेशक श्री बंदेशंकर सिंह ने मंच का संचालन करते हुए स्वदेशी जागरण मंच और सीबीएमडी के तहत स्वावलंबी झारखण्ड के द्वारा लघु ऋण वितरण शुरू करने के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से समाज के अंदर स्वावलंबन आयेगा और मनुष्य या राष्ट्र की स्वतंत्रता तभी स्थाई और मजबूत होती है जब वह स्वावलंबी होती है।
समारोह में मंच संचालन करते हुए मनोज कुमार सिंह ने शुरू से लेकर अबतक की यात्रा को विस्तार से बताते हुये कहा कि इसकी शुरूआत 4 जुलाई, 2012 में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई। और अब तक 2700 सौ से अधिक महिलाओं को हम लघु ऋण प्रदान कर चुके हैं।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण सेंटर के निदेशक अशोक गोयल ने किया किया और धन्यवाद ज्ञापन स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय महिला सहसंयोजिका मंजू ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम मेंस्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अमित मिश्रा, महेश अग्रवाल, प्रभाकर सिंह, प्रशांत सिंह पुतुल, मधुलिका मेहता, राजपति देवी, के.पी. चौधरी, बिजय सिंह गौतम, सुरंरंजन राय, अरविन्दर कौर, राकेश पांडे, मुकेश कुमार, सुधीर सिंह विकास कुमार बिजय सिंह, रवि मिश्रा, देव कुमार, अमित कुमार, बंशी कुमार के अलावा जमशेदपुर की सैकड़ों महिलायें उपस्थित थी।
Comments are closed.