जमशेदपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न कानूनी विषयों को लेकर तैयार मॉडल 3 ट्रेनिंग प्रोग्राम शनिवार को सिविल कोर्ट में शुरू हुआ। उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम में डालसा के पैनल लॉयर्स भाग ले रहे हैं। जिन्हें विभिन्न विषयों के रिसोर्स पर्सन चैनिंग दे रहे हैं। पहले दिन हिंदू मैरिज एक्ट पर अधिवक्ता संगीता झ, विभिन्न संप्रदायों के लिए बने विवाह कानून एवं विवाह विच्छेद से जुड़े कानूनी पहलूओ की जानकारी फैमिली जज सत्य प्रकाश सिन्हा ने दी।जबकि पत्नी के भरण पोषण कानून के बारे में अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा ने अवगत कराया। इससे पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत प्रधान जिला जज मनोज प्रसाद ने दीप जलाकर किया। मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिंहा,स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद थे।
Next Post
Comments are closed.