जमशेदपुर।
साई मानवसेवा ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी साई ज्योत महोत्सव मनाएगी.यह तृतीय ज्योत महोत्सव होगा जिसमें राज्य के कई जिलों से साई मंदिर कमेटियाँ साई ज्योत लेकर आएंगी.उक्त जानकारी देते हुए बिष्टुपुर राम मंदिर के गीता मंडप में साई मानवसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जमशेदपुर से रिटायर सीनियर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि इस वर्ष भी ज्योत महोत्सव बिना आमंत्रण पत्र के होगा.ट्रस्ट द्वारा प्रचार प्रसार हेतु कुछ जिलों के साई मंदिरों में बाबा के कार्यक्रम की जानकारी के लिए साईन बोर्ड लगा दिए गए हैं.ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष फजल खान ने बताया कि आज तक ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित साई ज्योत महोत्सव में किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लिया गया बल्कि ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य ही स्वेच्छा से जिम्मेदारी लेकर महोत्सव करते आ रहे हैं.उन्होने कहा कि ज्योत महोत्सव 16 मार्च को किया जाएगा.ट्रस्ट के महासचिव धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बाबा की समाधि के 100 वर्ष पूरे होने पर साई ज्योत महोत्सव में बढ़ चढ़कर सभी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.बैठक में ज्योत लेकर आने वाली सभी मंदिर कमेटियों को 50 अंक की प्रतियोगिता के लिए 5 जज बने हैं जिसमें बी.एन.सिन्हा,कन्हैया उपाध्याय,फजल खान,संजय पांडेय और गुरूशरण सिंह का नाम सुझाया गया है.बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह भाटिया द्वारा माईकल जाॅन आॅडिटोरियम में ज्योत महोत्सव मनाने और जी.टाऊन साई मंदिर से ज्योत लेकर सभी कमिटियों को आने का सुझाव सर्वसम्मति से पारित किया गया.बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय शर्मा,संजय पांडेय,विनोद राय,बलजीत सिंह,मोहम्मद अखलाक,फिरासत खान,राजेश गुप्ता,जीतू,करण सोनकर,सुमन शर्मा,उज्जवल सानी,महिला ईकाई की अध्यक्ष अरूणा भाटिया,मोना प्रधान,रेणू अग्रवाल,गुरूशरण कौर,कविता प्रधान और सुमन सेठी उपस्थित थे.
Comments are closed.