जमशेदपुर : विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय में लिपिक कृष्ण कुमार चौधरी आज सेवानिवृत्त हो गए. उन्हें कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने विदाई दी। मौके पर मौजूद विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने कृष्ण कुमार चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। कृष्ण कुमार चौधरी वर्ष 1986 से कार्यरत थे।इस दौरान कृष्ण कुमार चौधरी ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें विभाग के सभी कर्मचारियों का कार्य निष्पादन में सहयोग प्राप्त हुआ। मौके पर सभी एमओ सहित कर्मचारी मौजूद थे।
Comments are closed.