जमशेदपुर।
सोशल मिडीया में अपनी भावनाओ को रखऩे के बाद सुर्खियो में आए खुंटी के डी एस पी किशोर रजक को आज वह पहली बार सार्वजनिक मंच पर उपस्थित हुए। वे अपने समाज के द्रारा आयोजित कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कई बाते कही। इस दौरान उऩ्होने अपनी इमानदारी की बातो को लोगो को बताया।यही नही बातो बातो में उन्होने कई बाते अपने समाज के बीच रखी।यह VISUAL सिर्फ बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क में है । उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संत श्री गाडगे बाबा के आदर्शों पर चलकर ही देश, समाज और राज्य का विकास होगा। उन्होंने समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को मिटाने पर बल दिया। वहीं डीएसपी किशोर रजक ने कहा कि कई लोग पढ़ लिख कर किसी ऊंचे ओहदे पर जाने के बाद अपने आप को समाज से किनारा कर लेते हैं। य किसी भी समाज की दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने समाज के लोगों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें संगठित रहकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना चाहिए। तभी हम पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने समाज के समुचित विकास के लिए सक्षम लोगों को आगे आने को कहा ताकि एक फंड इकट्ठा किया जा सके,जिससे समाज के हर वर्ग के लोगों को शिक्षा, चिकित्सा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही खुंटी की डी एस पी किशोर रजक ने ट्रासंफर पोस्टिंग को लेकर अपनी भावनाओ को सोशल मिडीया मे ऱखा था इस कारण मे मिडीया में सुर्खिया में आए थे।
Comments are closed.