जमशेदपुर – आरक्षण गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम नहीं है : दीपक रंजीत

97
AD POST

 

जमशेदपुर। तिलका माझी चौक, डिमना में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर सवर्णों को 10% आरक्षण देने के घोषणा के विरोध में और झारखंड में ST, SC, OBC-EBC/MBC आरक्षण के सीमा को 50% से बढ़ाकर 73% किया जाने पक्ष में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.

साथ ही एक सभा भी किया गया. सभा को संबोधित करते हुए महासभा के दीपक रंजीत ने कहां कि केंद्र सरकार के द्वारा जो सवर्णों को 10% आरक्षण देने का घोषणा किया है कि आर्थिक आधार पर सवर्णों को 10% आरक्षण देने के केन्द्र सरकार के संविधान व सामाजिक न्याय विरोधी फैसले का झारखंड जनतांत्रिक महसभा विरोध करती है. साथ ही उन्होंने आगे कहाँ कि आरक्षण गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम नहीं है उसके लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा है. उन्होंने आगे कहाँ कि झारखंड सरकार को तत्काल निर्णल लेते हुए ST, SC, EBC/MBC – OBC के आरक्षण के सीमा को 50% से बढ़ाकर 73% किया जाय.

AD POST

कृष्णा लोहार ने कहाँ कि यदि कोई ब्राम्हण गरीब है तो जाति के कारण गरीब नहीं है लेकिन यदि कोई चमार गरीब है तो वह जाति के कारण गरीब है. क्योंकि हजारों साल से उनका शोषण हुआ है. उन्हें उठने का मौका नहीं मिला है. वंचित जातियों के सामाजिक बराबरी के लिए ही आरक्षण है.

सुनील हेम्ब्रम ने कहाँ कि सवर्ण आरक्षण तत्काल वापस नहीं लेता और ST, SC, EBC/MBC – OBC का आरक्षण 50 से बढ़ाकर 73% नहीं करता है तो हमलोग इसे देश व्यापी आंदोलन करेंगे.

कार्यक्रम में बिश्वनाथ, दीपक रंजीत, हीरू प्रामाणिक, राजकिशोर महतो, गणेश कर्मकार, लालन प्रसाद,अनूप महतो,अंकुर कुमार,लक्ष्मी पूर्ति,जगदीश महतो,बाहदुर सरदार,अभय धोरा,समीर सिंह,दिनेश महतो,बिकाश कुमार,प्रेम पन्ना,संजय सिंह सरदार,राकेश बास्के,देबा सिंह,बबलू धोरा,अमृत महतो,लाल वासनी,सुनील हेम्ब्रम,राजेश पण्डित,अमरेश महतो,विष्णु गोप, बदल डोरा,अनिल कुमार,सुकदेव गोराई, अजय डोरा,इस्कायत अहमद जोहर, विकाश सहिस आदि लोग उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More