जमशेदपुर।


जदयु पार्टी द्वारा मानगो नोटिफाईट पर झारखण्ड सरकार द्वारा होल्डिगं टैक्स मे की गई बढोतरी को लेकर युवा जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यझ डॉ पवन पाण्डेय जी के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया गया ! तथा एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम मानगो नोटिफाईट के विशेष पदाधिकारी को सौपा गया ! मांग के माध्यम से झारखण्ड सरकार को चेतावनी दी गई की झारखण्ड सरकार द्वारा बढाये गये दर से जनता परेशान है और झारखण्ड मे कभी भी स्थिति बिगड सकती है, लोग सडको पर ईसके विरोध मे उतर सकते है आज जनता दल युनाईडेट पुरे राज्य मे विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दे रही है अन्यथा यह आंदोलन सडको पर होगा और ईसकी जवाबदेही झारखण्ड सरकार की होगी ! कार्यक्रम मे उमेश सिंह, जितेन्द्र दुबे, तरणदीप सिंह, संतोष सामंत, अरूप घोष,पप्पु सिंह, मो० रफिक, विकास सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, राजीव ओझा,बबलु कर्माकर,मो० समशेर,उत्म दास,एस० बाबा उपस्थित थे !!