
जमशेदपुर।

जिला पूलिस ने शुटर मोहन कच्छप को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। मंगल कच्छप हाल के दिनो मे शहर के गोविदपुर थाना क्षेत्र मे बिल्डर संजीव सिह और चक्क्ररधरपूर मे रेलवे के ठेकेदार बलराम सिह हत्या कांड का मूख्य अभियूक्त है। इससे पहले संजीव सिह हत्याकांड का एक अभियुक्त मिथुन चक्रवती को पूलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस सर्दभ मे जिले के एस एस पी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि जोजोबेड़ा मे बिल्डर संजीव सिह हत्याकांड मे पकडाये अभियूक्त मिथुन चक्रवती के जिसे जिला पूलिस पहले जेल भेज चुकी है। उसी बयान के आधार पर मोहन कच्छप को पूलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पूलिस ने एक मोबाईल और एक मोटर साईकिल बरामद किया गया है। जिसे संजीव सिह हत्या कांड मे उपयोग किया गया था। एस एस पी ने कहा कि मोहन कच्छप शुटर अपराधी है।मंगल लोहार पर जिले के अलावा आस पास जिलो मे कई मामले दर्ज है।
