
जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जुस्को के महाप्रबंधन कैप्टन धनंजय मिश्रा से मुलाक़ात कर शहर में विकास कार्यों की रणनीति के तहत संबंधित योजनाएं तैयार की । मुलाकात के क्रम में सांसद श्री महतो ने बताया कि बागबेड़ा वायरलेस मैदान का सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकताओं में है । उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधओं तथा उचित कचड़ा प्रबंधन एवं उठाव की व्यवस्था न होने के कारण वायरलेस मैदान में गंदगी एवं कूड़े का अंबार लगा रहता है । इससे उतपन्न बदबू से स्थानीय निवासी तथा राहगीरों को काफ़ी समस्या होती है । इसके निराकरण हेतु भारतीय जनता पार्टी संकल्पबद्ध है । भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं के मद्देनज़र सांसद विद्युत वरण महतो संग जुस्को महाप्रबंधक से वार्ता हुई । इस वार्ता के माध्यम से विकास कार्यों को प्राथमिकताओं के आधार पर सूचीबद्ध करते हुए इनके क्रियांवयन सम्बंधित योजनाएं तैयार की गयी है जिन्हें धरातल पर उतारने हेतु जुस्को से सहयोग ली जायेगी । उन्होंने बताया कि बागबेड़ा मैदान के अलावे कदमा , सोनारी , गोलमुरी , सोनारी , बिष्टुपुर , साकची , बर्मामाईन्स , आदि क्षेत्रों में पेवर्स ब्लॉक , स्वच्छता , बिज़ली एवं जल समस्याओं पर चर्चा मुख्य रही जिसे सांसद निधि व जुस्को के माध्यम से शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी ।
Comments are closed.