

जमशेदपुर ।
राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के पुत्र ललित दास ने भालूबासा स्थित राजकीयकृत हरिजन मध्य / उच्च विद्यालय, जहां मुख्यमंत्री की प्रारंभिक शिक्षा हुई है, का परिभ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के भवन प्रबंधन का अध्ययन के दौरान उन्होंने विद्यालय की आधारभूत संरचना को दुरूस्त करने में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यालय को तुरंत तीन सिलिंग फैन प्रदान किया। सामाजिक संस्था ’समर्पण‘ की टीम मंगलवार को राजकीयकृत हरिजन मध्य / उच्च विद्यालय पहुंची। इसका नेतृत्व संस्था के संयोजक श्री ललित दास ने किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राणा विनोद कुमार सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र श्री ललित दास को सौंपा, जिसमें कहा गया है कि विद्यालय में आश्वयक संसाधनों का घोर अभाव होने की वजह से विद्यार्थियों को शिक्षा देने एवं शिक्षा के मानक स्तर को सुधारने में काफी कठिनाइयां हो रही है। पत्र में विद्यालय को डेस्क, बेंच, पंखा, कंप्यूटर, पुस्तकालय, पाठ्य सामग्री, प्रयोगशाला उपकरण तथा खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। (मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र को श्री दास के आग्रह पर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को मंगलवार को ही तुरंत आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिविर कार्यालय द्वारा अग्रसारित किया गया है।) इस अवसर पर श्री दास ने सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान ’बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ को बढावा देने का हरसंभव प्रयास करने की घोषणा की। उन्होंने छात्राओं की मांग पर विद्यालय में यथाशीघ्र छात्राओं के लिए अलग शौचालय निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। श्री दास ने उच्च विद्यालय के लिए दो सिलिंग फैन एवं मध्य विद्यालय के लिए एक सिलिंग फैन तत्काल प्रदान करते हुए यह भरोसा दिलाया कि उनकी मांग के अनुरूप उच्च विद्यालय को दो कंप्यूटर सेट और मध्य विद्यालय को एक कंप्यूटर सेट प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया जायेगा। उन्होंने विद्यालय को असामाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने के आग्रह को प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। विद्यालय परिभ्रमण में ’समर्पण‘ टीम के सदस्यों में शामिल थे- देव कुमार, नीरज कैवर्त, रूपेश कुमार, संजीव, दीपक कुमार सिंह, अभिषेक अग्रवाल आदि। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, गुंजन यादव, कमलेश साहू, टुनटुन सिंह आदि भी उपस्थित थे।