’’मेरी बेटी, मेरी पहचान’’: अस्पताल में कैम्प लगाकर नवजात बच्चियों का आधार पंजीकरण
खेल दिवस पर जन्मीं बेटियों का नाम भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर सिंधु, साक्षी, दीपा व दीपिका रखा गया।
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उप समाहत्र्ता सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर आज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में जन्म लेने वाली चार बेटियों का आधार पंजीकरण आज ही कर दिया गया। जिनमे से एक लड़की साक्षी का आधार पंजीकरण महज सवा घंटे में ही कर दिया गया। आज सोमवार 2ः30 च्ड पर जन्मीं साक्षी के आधार कार्ड आवेदन की सारी तकनीकी प्रक्रिया पूरा करते हुए 3ः46 च्ड पर उसका आधार पंजीकरण कर दिया गया। महज एक घंटे की आयु वाले किसी नागरिक के आधार पंजीकरण का भारत में संभवतः यह पहला मामला है। दोपहर 2ः50 से आरम्भ कर 3ः46 यानि एक घंटे के अन्दर सभी चारों नवजात बच्चियों का आधार पंजीकरण कर दिया गया। अच्छी बात यह है कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर जन्मीं इन बेटियों में से तीन नवजात बेटियों के नाम ओलम्पिक में देश का नाम रौशन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों क्रमशः सिंधु, साक्षी तथा दीपा कर्मकार रखे गए, जबकि एक नवजात का नाम झारखण्ड की तीरंदाज चैम्पियन दीपिका कुमारी के नाम पर दीपिका रखा गया।
उप समाहत्र्ता संजय कुमार आज आधार कार्ड बनाने वाली सम्बंधित टीम तथा उपकरणों के साथ दोपहर 1ः00 बजे एमजीएम अस्पताल पहुंच आधार पंजीकरण कैम्प लगाया। वहां अधीक्षक श्री विजय शंकर दास से उन्होंने आज सुबह के बाद जन्मीं बच्चियों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद प्रसूति रोग चिकित्सक तथा नर्सों की मौजूदगी में क्रमवार ढंग से उन चार बच्चियों का आधार कार्ड पंजीकृत किया गया जिनके माँ-बाप के पास पहचान व पता का प्रमाण उपलब्ध था। संजय कुमार ने सभी अभिभावकांे को अपनी बेटियों के नाम देश की महिला खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाने का सुझाव दिया, जिस पर चारों पिता यथा सरायकेला के मनोज कुमार दास, गालूडीह के महेश सिंह, टेल्को के सीबू कर्मकार तथा बोड़ाम के समीर तन्तुबाई ने सहर्ष अपनी बेटियों का नाम क्रमशः सिंधु, साक्षी, दीपा व दीपिका रखा। डिमना पार्किंग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले समीर तन्तुबाई ने कहा कि वे बहुत खुश हैं जो उनके यहां खेल दिवस पर बेटी ने जन्म लिया। वो भी अपनी बेटी दीपिका को दीपिका कुमारी जैसा खिलाड़ी बनायेंगे जो उनका ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन करेगी। मनोज कुमार दास ने कहा कि उनकी बेटी सिंधु भी पीवी सिंधु की तरह खेलों में बहुत आगे जाए यह उनका सपना है। इस अवसर पर उप समाहत्र्ता संजय कुमार, तकनीकी सहयोेगी आरजू बख्श तथा जन सम्पर्क विभाग के कम्प्यूटर आॅपरेटर अनूप कुन्डूू ने सभी अभिभावकों को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बेटियों के माँ-बाप/दादी बनने की बधाई दी। संजय कुमार ने बेटियों को विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के इस आधार पहचान पत्र से जोड़ने के पीछे मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ तथा स्थानीय मुहिम ’’मेरी बेटी, मेरी पहचान’’ के प्रचार-प्रसार का पूरक कार्य बताया। मौके पर अधीक्षक डा0 विजय शंकर दास, सिस्टर अन्ना मरियम एक्का, अरूणा एक्का, महिला सिक्योरिटी गार्ड राखी पाण्डेय आदि मौजूद थे।