

जमशेदपुर।
मानगो जलापुर्ति योजना के तहत कनेक्शन देने का दुसरा चरण सितबंर माह से शुरु होगा , इसकी तैयारी पुरी हो गई है । इस बात की जानकारी जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयु राय ने दी । उन्होने कहा कि दसरे चरण मे लगभग 17 हजार लोगो को नया कनेक्शन देना है। इस बार कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा । उन्होने मानगो के रहने वाले लोगो से अपील करते हुए कहा कि नल के नये कनेक्शन के तहत किसी को भी पैसा नही देना है। उन्होने कहा कि इस सर्दभ मे पहले कनेक्शन के नाम पर कई शिकायत मिल चुकी थी कि नल कनेक्शन के नाम पर पैसे वसुले जा रहे है।श्री राय ने कहा कि लोगो को कनेक्शन के लिए सिर्फ आवेदन देना है और उनके घऱ तक पुरा पाईप और मीटर सहित फ्री मे दिया जाएगा। इस सर्दभ मे कोई पैसा मांगंती है तो मुझे शिकायत करे। उन्होने कहा कि माह के अंदर सारे लोगो को कनेक्शन देने की योजना है।इसके अलावे बालीगुमा क्षेत्र मे भी पानी समस्य़ा काफी रहती थी।बालीगुमा क्षेत्र को भी मानगो जलापुर्ति योजना से जोड़ा जाएगा। इस प्रकार पुरे मानगो मे पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Comments are closed.