जमशेदपुर-स्वदेशी मेला गोपाल मैदान मे 18-25 अक्टूबर

155
AD POST

 

जमशेदपुर ।

स्वदेशी मेला का विवरणिका संप्रेषण ; (Brochure Launching)  को सी.बी.एम.डी. कार्यालय, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभय सामंत प्रभाकर सिंह, डा0 एस.एस. रजी, मुरलीधर केडिया, मनोज कुमार सिंह, अशोक गोयल एवं बंदेशंकर के द्वारा  संयुक्त रूप से किया गया।  इस बार स्वदेशी  मेला 18 अक्टूबर से 25 अक्टुबर तक चलेगा।

 

AD POST

इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित अभय सामंत ने कहा कि स्वदेशी मेला 2001 से जमशेदपुर में आयोजित किया जा रहा है ने स्वदेशी मेला के बारे में कहा कि इसके माध्यम से स्वयंसेवी समूह के उत्पादों और अपने देश के लघु, कुटीर, मध्यम और बड़े उद्योगों के आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें बाजार उपलब्ध कराता है। प्रभाकर सिंह ने कहा कि गृह, लघु एवं कुटीर उद्योगों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रचार हेतु स्वदेशी मेला सशक्त माध्यम है।  ऐसे मेले को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर स्वावलंबन और रोजगार बड़े पैमाने पर उत्पन्न किया जा सकता है।  मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल क्रय-विक्रय का स्थान नहीं है बल्कि वैचारिक आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी वस्तुओं एवं सेवाओं को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुकाबले खड़ा करना है।  उन्होंने कहा कि हर वर्ष स्वदेशी मेला की तरह इस वर्ष भी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।  स्वदेशी जागरण मंच पूर्वांचल के संघर्षवाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने कहा बताया कि जुलाई 1991 में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा नई आर्थिक नीति के घोषणा के बाद माननीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के मार्गदर्शन में स्वदेशी जागरण मंच ने इस नई आर्थिक नीति से भारत को होने वाले नुकसान के संबंध में देश में जनजागरण का काम प्रारंभ किया।  इन परिस्थितियों से देश को बाहर निकालने के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां चल रही है जिसमें स्वदेशी मेला एक है।  यह लोगों का जागृत करने का एक बड़ा अभियान है।

विवरणिका संप्रेषण कार्यक्रम का स्वागत भाषण अशोक गोयल, संचालन अमित कुमार मिश्रा, अध्यक्षता मुरलीधर केडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन जे.के.एम. राजू ने किया।

इस अवसर पर डा. एस.एस. रजी, सुबोध श्रीवास्तव, मंजू ठाकुर, प्रीती सिन्हा, ममता सिंह, डा0 राजीव कुमार, सोनू ठाकुर, मुरलीधर वर्णवाल, आशुतोष राय, नीरू सिंह, राकेश पांडे,चन्दना बनर्जी, सीमा जयसवाल, नवनीत सिंह, महावीर सिंह, गौरवशंकर, अभिषेक बजाज, उमाशंकर सिंह, अमर कुमार, राकेश सिंह, प्रो0 कमलेन्दु, नवलकिशोर वर्णवाल, सत्यनारायण मिश्रा, जयंत श्रीवास्तव, मिथिलेश प्रसाद, कौशल किशोर, के.पी. चैधरी, बिनोद ठाकुर, रामेश्वर प्रसाद, आनंद मजुमदार,  प्रदीप सिंह, राजेश सिंह, सी.पी. सिंह, जयंत कुमार, पप्पु सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More