
जमशेदपुर।

भाजपा हाईकमान द्वारा पश्चिम सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा नेता लक्ष्मण गिलुआ को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपे जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसे संगठन हित में सराहनीय निर्णय बताया है । उन्होंने इस फ़ैसले हेतु पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की अपने क्षेत्र में श्री गिलुआ की पहचान कर्मठ और ईमानदार नेता की है तथा युवाओं के बीच भी वे ख़ासा लोकप्रिय हैं । भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने आशा व्यक्त किया कि उनके मनोनयन के पश्चात एक बार पुनः पूरे प्रदेश में भाजपा दुगुनी रफ़्तार से जनसेवा में जुटेगी । उन्होंने विश्वास जताया कि नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अबतक के सभी लक्ष्मण रेखाओं को लांघते हुए विकास की नई परिभाषा गढ़ेगी ।
Comments are closed.