जमशेदपुर।


जुगसलाई थाना क्षेत्र के एम ई स्कुल के समीप शिवघाट रोड के रहने वाले 21 वर्षीय शिवानंद नामक एक युवक ने अपने घर मे अहले सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व उसने अपने माता- पिता के नाम एक सोसाईड नोट भी लिखा है।जिसमे लिखा है कि मम्मी पापा मै आप लोगो को काफी तंग किया हुं । अब नही करुंगा।वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल मे भेज दिय़ा गया है।
इस सर्दभ मे स्थानिय अमर सिह ने बताया कि पूर्व की भांति मुरली बर्मा के तीन बेटे मे शिवांनद दुसरा बेटा था। रात के समय सभी अपने अपने कमरे मे सोने चले गए। घर के उपर वाले कमरे मे शिवानंद गया । रात के लगभग अपने पिता के मोबाईल पर मैसेज दिया । उसके बाद वह केबल के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब शिवानंद की मां उठी को देखी को शिवानंद अपने रुम मे नही है। तो वह उठकर सीधे छत वाले कमरे मे गई तो देखा कि शिवानंद फांसी के सहार लटका पड़ा है। उसके बाद उसके मां के द्वारा आवाज देने पर सभी लोग उपर गए। उसके बाद फांसी काटकर उतारा गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।