पटना-PM मोदी से मिले नीतीश, कहा- फरक्का बराज का मूल्यांकन करे केंद्र

42
AD POST
राजेस तिवारी
पटना ।
बिहार में बाढ की स्थिति से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री से फरक्का बराज की उपयोगिता के मूल्यांकन का आग्रह करते हुए बताया कि इसके कारण जमा हो रहा सिल्ट गंगा को छिछला कर रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर पीएम मोदी से मिले। इस मुलाकात में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बिहार में आई बाढ़ से तबाही के कारणों से अवगत कराया। मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ का कहर झेल रहे बिहार को प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
AD POST
बाद में नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में अधिक बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति नहीं है। दरअसल, झारखंड व नेपाल की नदियों का पानी गंगा में गिरता है और गंगा सिल्ट के कारण छिछली होती जा रही है। इस कारण इसकी जल-ग्रहण क्षमता कम हो गई है। इस कारण परेशानी बढ़ी है।
PM मोदी से मिले CM नीतीश, बताया बाढ का हाल,
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले जब फरक्का बराज नहीं था, तो सिल्ट का अच्छा-खासा हिस्सा बंगाल की खाड़ी में गिर जाता था। लेकिन, बराज के निमार्ण के बाद ऐसा नहीं हो रहा है। बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से फरक्का बराज के मूल्यांकण के लिए एक्सपर्ट टीम भेजने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा में सिल्ट डिपॉजिट की समस्या के निदान के लिए कोई पॉलिसी बनानी होगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी और राज्य को बाढ की आपदा से निपटने के लिए हर तरह की मदद का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा था कि राहत और बचाव में केंद्र सरकार बिहार की पूरी मदद करेगा। बाढ को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। इसके बाद आज मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
बिहार में आए बाढ़ से पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और दो लाख से ज्यादा लोगों के घर पानी में डूब गए हैं। इसके साथ ही लाखों हेक्टेयर की फसल भी बर्बाद हो गई है। इन सब बातों की जानकारी पीएमओ को दे दी गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More