जमशेदपुर-राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर साईन बोर्ड तथा रम्बल स्ट्रिप लगे- उपायुक्त

62
AD POST

 

जमशेदपुर।

AD POST

जिले के  उपायुक्त अमित कुमार ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर साईन बोर्ड तथा रम्बल स्ट्रिप आदि लगाने के लिए एनएचएआई के आरसीडी को निदेश दिया गया। उन्होने इस इस कार्य हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया। वे आज जिले के समाहरण्लय के कक्ष में  सभी तकनीकी विभागों, बीआरजीएफ, आरईओ, एनआरईपी, लघु सिंचाई, पेयजल स्वच्छता, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य आदि के विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

इस दौरान उन्होने  सम्बंधित अधिकारियों को कई निदेश दिए। बैठक में आरईओ को फरवरी 2017 तक सड़क निर्माण योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य दिया। तेज बारिस के कारण जहां-जहां सड़क सम्पर्क प्रभावित हुए हों उन्हें 48 घंटे के भीतर ठीक कराने तथा सड़क सम्पर्क के मामलों पर नजर रखने का निदेश दिया गया। गालूडीह व घाटशिला क्षेत्रों में एनएच चैड़ीकरण के मामलों में अवरोध/अतिक्रमण को हटाने का निदेश दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय बागवानी मिशन द्वारा समाहरणालय परिसर तथा परिसदन परिसर में बागवानी कार्य को लेकर योजना बनी।

उक्त बैठक में उपायुक्त  अमित कुमार, डीडीसी  विनोद कुमार, परीक्ष्यमान आईएएस  अनन्य मित्तल के अलावा सभी सम्बंधित तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More