
ललन कुमार
शेखपुरा।

जिले के अरियरी थाना क्षेत्र में उफनती हुई कौड़िहाड़ी नदी के तेज बहाव में हुसैनाबाद गाँव के पास स्थित पुल पर से एक 55 वर्षीय वकील की बहकर मौत हो जाने की खबर है ।बताया जाता है कि मृतक वकील उपेंद्र प्रसाद शर्मा अरियरी थाना क्षेत्र के डीहा गाँव के निवासी थे ।वे नित्य की भाँती अपने साइकिल से सोमवार को शेखपुरा सिविल कोर्ट ड्यूटी पर आ रहे थे ।तभी हुसैनाबाद गाँव के पास स्थित पुल के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव में पुल पार करने के क्रम में वे बह गए । इस बहाव में उनका कोई अता पता नहीं चल सका । मौके पर पुलिस पहुंच कर उनकी साइकिल को बरामद की ।साथ ही साइकिल के पर्स में मौजूद बैंक पासबुक से पुलिस ने शिनाख्त की है कि मृतक वकील उपेंद्र शर्मा थे जो डीहा गाँव के निवासी थे ।समाचार प्रेषण तक जिला प्रशासन के द्वारा मृतक वकील की लाश खोजने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है ।वहीँ इस मामले में एसडीपीओ अमित शरण ने कहा कि उन्हें इस घटने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है ।

