प्रखंड के चकभारो पंचायत के पहाड़पुर बाजार के समीप स्थित महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के छात्रो ने शनिवार को बार बार छात्रवृति बांटने का समय दे कर छात्रवृति कि राशि नही दिये जाने से आक्रोशित पहाड़पुर के समीप सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 को बांस बल्ला से जाम कर टायर जला विधालय के प्राधानाध्यापक के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कि। जानकारी मुताबिक छात्रवृति की मांग को लेकर शनिवार दोपहर आक्रोशित छात्रो ने एनएच 107 पर बांस लगा कर पुरे एनएच को जाम कर दिया, साथ ही छात्रो द्वारा टायर जला प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी की.छात्र राकेश कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार आदि ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही छात्रवृति का पैसा आ चूका है परन्तु आज तक नही बांटा गया।छात्रो के मुताबिक अनेकों बार वरीय अधिकारीयो से शिकायत की साथ ही राशि की मांग के लिए रोड जाम किया गया।लेकिन सभी लोग आते है बोलते है की रूपये मिल जायेंगे लोकिन होता कुछ नही है।वही जाम की सुचना पर बख्तियारपुर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी दल-बल के साथ जाम हटवाने की काफी कोशिश की परन्तु छात्रो ने जाम हटाने से इंकार कर दिया।छात्रो ने बताया कि छात्रवृति के लिए बार-बार सहरसा से कोचिंग छोड़ यहाँ आते है परन्तु हर बार एक नई तारीख दे हमे लौटा दिया जाता है.छात्रो के मुताबिक पिछली बार आने पर आज की तारीख बताई गई और जब आज हम पहुंचे तो हमे आज प्रधानाध्यापक की अनिश्चितकालीन छुट्टी पर होने की बात कह लौटा दिया गया।जिसके बाद मजबूरन हमे रोड जाम करना पड़ा।वही जाम तुड़वाने सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ चंदा कुमारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी चन्द्र किशोर सिंह आदि ने जामस्थल पर पहुँच आक्रोशित छात्रों से वार्ता कर जाम हटवाया इसके बाद बीडीओ चंदा कुमारी ने बताई कि जैसे ही प्रधान छुट्टी से लोटेंगे इस राशि का जल्द-से-जल्द वितरण करवा दिया जायेगा।
Comments are closed.