जमशेदपुर।

जिला के घाटशिला के गुडाबांदा थाना क्षेत्र में आज फिर पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड हुई । इस दौरान दोनो ओर सो दोनो ओर से कई चक्र गोलियां भी चली।बताया जाता है ये मुठभेड़ कल जहां डांगरापहाड में मुठभेठ हुई थी वहीं आज वहां से तीन किमी आगे तीन सुमानी गांव के पास हुई। बताया जाता है कि पुलिस को सुचना मिली थी कि कान्हु मुंडा का दस्ता वहा पर मौजुद है। उसी सुचना पर जिला पुलिस और सी आर पी एफ के द्वारा सयुक्त अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस से नक्सलियो ने अपने को घिरा देख नक्सलियो के द्नारा फायरिंग की गई। इसके जबाब मे पुलिस के द्वारा जबाबी फायरिंग की गई। पुलिस के फायंरिग को देख नक्सली वहां से भागने मे सफल रहे।
मुठभेठ चल रही है।कोबरा बटालियन ने कान्हू मुंडा के दस्ते को घेरा है।सीआरपीएफ के खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।कल की मुठभेड के बाद कान्हू मुंडा का दस्ता भागकर तीनसुमानी गांव में छुप गया था। उसी सुचना पर पुलिस वहां पहुची।
दो और कोबरा बटालियन पहुंची घाटशिला
नक्सलियो के दस्ता की सुचना पर 15 अगस्त से चलाए जा रहे पुलिस , सी आर पी एफ के द्वारा सर्च अभियान मे रांची से दो और कोबरा बटालियन घाटशिला पहुंचा है। और वही आज नकसलियो के खोजने के लिए दो हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण भी किया गया । इसके अलावे खोजी कुत्तो की भी मदद ली जा रही है।
इस सर्दभ मे कोबरा बटालियन के डीआई जी कमलेश कुमार ने कहा कि उन लोगो का अभियान 15 अगस्त से चल रहा है ।जब तक नक्सलियो का खत्मा नही हो जाता तब तक ये अभियान चलता रहेगा।
इस सर्दभ मे कोल्हान के डी आई जी शंभु ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुंड़ाबांदा थाना क्षेत्र के बटुका कोचा गांव के समीप कुछ नक्सली आए हुए है और कुछ घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वहां जमे है। उसी सुचना के आधार पर पुलिस और सी आर पी एफ की टीम पहुंची । टीम को देखकर प नक्सलियो की ओर से फायरिंग की जाने लगी। उसके जबाब मे जवानो ने भी फायंरिग की। पुलिस के द्वारा जबाबी फायरिंग को देखते ही नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस वहां पहुंची और वहां से कई आपत्ती जनक समान भी बरामद किया है।