जमशेदपुर-युवाओं ने किया युवा नेतृत्व का सम्मान

84
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

सिख समाज के युवाओं के तत्वावधान में आज भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जी का अभिनंदन तार कम्पनी गुरुद्वारा सभागार में किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास कर प्रारंभ की गई जहाँ नए जिला अध्यक्ष जी ने अतिथि संग आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर पटना साहब के उपाध्यक्ष शलैन्दर सिंह, सेन्ट्रल के प्रधान इंद्रजित सिंह, बीबी कमलजीत कौर, गुरुमुख सिंह मुखे, बलबिर सिंह ब्बलू, अमरजित सिंह राजा, गुरचरण सिंह बिल्ला, तरसेम सिंह, शैलेश गुप्ता को भी शौल ओड़ा कर सम्मानित किया गया।

सभी ने अपने अपने विचार रखें तथा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दी। सम्मान समारोह को तार कम्पनी गुरुद्वारा, नौजवान सभा, सिख युथ ब्रिगेड, सन्नी डांन्स ग्रुप, नवभारत सेवा शक्ति जैसी संस्थाओं का समर्थन प्राप्त था। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सन्नी सिंह, इन्द्रजीत सिंह, जगजीत सिंह,नवजोत सिंह, सतविंदर सिंह, सतपाल सिंह, सेन्डी सिंह आदि का अहम योगदान रहा ।।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More