जमशेदपुर।

टेल्को स्थित श्री भुवनेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को सूबे के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने पहुंचकर पूजा-अर्चना किया और राज्य की उन्नति एवं खुशहाली की कामना की । जमशेदपुर दौरे पर आये मंत्री सुबह नौ बजे भुवनेश्वरी मंदिर में माता रानी से आशीर्वाद लेने पहुँचे । इस दौरान उनके संग भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं काफ़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने माननीय मंत्री को मंदिर के विषय में जानकारी देते पूजन पश्चात अवलोकन भी कराया तथा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु आग्रह भी किया जिससे देश भर में इस मंदिर की अनोखी पहचान स्थापित हो । मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य गोविंद शास्त्री ने विशेष पूजन कराया । तत्पश्चात मंत्री श्री अमर बाउरी ने निकट के कृष्णा मंदिर व शिव मंदिर में भी पूजन किया । मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि पौराणिक आस्था से जुड़े मंदिर में माता भुवनेश्वरी को नमन कर प्रदेश के सुख , समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की गयी । देवी माँ राज्य को प्रगति पथ पर गतिमान बनाएं रखें । इस दौरान विशेष रूप से भाजपा नेता हलधर नारायण शाह , अनिल श्रीवास्तव , टेल्को मण्डल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा , बिरसानगर मण्डल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद , राकेश सिंह , अंकित आनंद , संतोष शार्दुल ,कपिल कुमार , अमरजीत सिंह राजा , सुरेंद्र सिंह शिंदे ,रिषभ सिंह ,कपिल कुमार,भरत बेहरा,विनय खुराना,लक्ष्मण बेहरा,रंजीत सिंह,रंजीत पाण्डेय,गौरव सिंह समेत अन्य भाजपाई मौजूद थें ।