
स्काउटगाइड ऑर्गनाइजेशन के द्वारा मानव सेवा के लिए पहले सम्मानित हो चुके है
जमशेदपुर ।
शहर के सुंदरनगर स्थित 106 रैफ के सेकेंड इन कमांड अश्विनी झा को स्काउटगाइड ऑर्गनाइजेशन दिल्ली की ओर से मानव सेवा के लिए 22 फरवरी को नई दिल्ली में वर्ल्ड स्काउट डे के अवसर पर लॉर्ड बेडेन पावेल नेशनल अवार्ड -2016 से सम्मानित किया जा चुका है । अब उन्हे 10 अगस्त को अटल सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा।यह सम्मान उन्हे लाल कृष्ण आडवानी के द्वारा दिया जाएगा। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के होटल ली मेरीडियन मे आयोजित किये जाएगे।अटल मिथिला सम्मान पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान मे उन्हे दिया जाता है जो मिथिला से आते हो और राष्ट्रीय या अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कोई उपलब्धि हासिल की हो।
मांता- पिता और पत्नी को देते है श्रेय
अश्ननी झा ने बताया कि इसका श्रेय माता – पिता के अलावा अपनी पत्नी को दिया। उन्होने कहा अगर माता – पिता का आर्शीवाद और पत्नी रितु झा का सहयोग नही मिलता तो शायद इस मुकाम पर हम नही पहुंच पाते। उन्होने कहा कि वे जहां भी रहे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक काम किये।

बिहार के दरभंगा के रहनेवाले है
मुल रुप से अश्ननी झा दरभंगा के बेनीपुर के सजुआर गांव के रहने वाले है। माता –पिता के तीन भाईयो और एक बहनो मे अश्वनी झा सबसे छोटे है। वर्ष 2001 मे उन्होने सैन्य अधिकारी की परीक्षा पास की थी।फिलहाल वे जमशेदपुर मे रैफ के 106 बटालियन मे सैकेड इन कमाडेट पद पर कार्यरत है । उन्हे मिथिला गौरव और मिथिला विभुति से सम्मानित किया जा चुका है।
और किन्हे मिलेगा यह सम्मान
अश्वनी झा के अलावे अटल सेवा सम्मान उदित नारायण, विदेश्वरी पाठक,शारदा सिन्हा,अमिताभ चौधरी,प्रभात झा, डॉक्टर सी पी ठाकुर, पांडीचेरी के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर एन एन झा को नवाजा जाएगा है।
कार्यक्रम मे कौन कौन होगे शामिल
इस कार्यक्रम मे अटल बिहारी वाजपेयी. रवि शंकर प्रसाद, धमेन्द्र प्रधान . राधा मोहन सिहं, राम विलास पासवान,जयंत सिहा,डॉ महेश शर्मा शामिल होगे।
Comments are closed.