
जमशेदपुर।

शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र मे चाकु के नोक पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश मे आया है । इस मामले मे पिड़ीता के द्रारा परसुडीह थाना मे नामजद मामला दर्ज कराया गया है। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । और महिला को मेडिकल के लिए परसुडीह स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस सर्दभ मे परसुडीह थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताय़ा कि परसुडीह थाना खुखराडिह मे सोमवार की रात खिड़की तोड़ दो युवक घर में एक घर मे घुसे। दो य़ुवको मे से एक युवक ने महिला के छोटे बच्चों गला मे चाकु सटाया और दुसरे युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। चुकि महिला का पति तारकेश्वर पुजा करने के उद्देश्य से गया हुआ था । सोमवार को देर रात पिड़ीता का पति जब वापस लौटा । तब मंगल वार को जाकर इस सर्दभ मे परसुडीह थाना मे मामला दर्ज कराया। उन्होने कहा कि पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मुख्य मुख्य आरोपी टिंकू गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुसरा फऱार है उसे पकड़ने के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है। वही पिड़ीत महिला को खासमहल स्थित सदर अस्पताल मेडीकल के लिए भेज दिया गया है।
Comments are closed.