शेखपुरा-नलकूप सत्याग्रह’ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बिहार सरकार पर बोला हमला,किसान समस्या के भंवरजाल में फंसे हैं और सरकार कर रही है मटर गश्ती ।

0 48
AD POST

 

 

लल्लन कुमार

AD POST

शेखपुरा।

बिहार सरकार पर नलकूप सत्याग्रह के बहाने समाज वादी पार्टी के नेताओं ने जमकर हमला बोला ।नेताओं ने कहा बिहार के किसान समस्याओं के भंवरजाल में फंसे है और सरकार उनके समस्याओ को निदान न कर केवल विकास का ढिंढोरा पिट कर मटरगश्ती कर रही है ।किसान सिचाई की समस्या को लेकर आत्म हत्या करने को मजबूर हो रहे हैं और सरकार के मुखिया केवल शराबबंदी को लेकर बिहार के विकास की बात करते है । आखिर यह बिहार का कैसा विकास है ।जिले में कई सरकारी नलकूप हैं जो वर्षों से बंद है और सरकार के मुलाजिम बन्द पड़े नलकूप को कागज पर चालु दिखाकर सरकार को भी गुमराह कर रहे हैं ।किसानों की एक प्रमुख समस्या सिचाई की है ।इस समस्या को कोई सरकार हल करना चाहती ही नही है । बिहार में हर दिन लूट ,हत्या,और बलात्कार की घटनाएं घट रही है और सरकार कहती है कि विरोधी साजिश रच रहे हैं बिहार को बदनाम करने की ।जनता सब देख रही है ।जनता एक बार माफ़ करती है ।दो बार करती है ।तीसरी बार माफ़ नही करती है ।सोमवार को शहर के चांदनी चौक स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के जिला संयोजक अजय कुमार के नेतृत्व में पार्टी के आह्वान पर एक दिवसीय नलकूप सत्याग्रह किया गया ।नेताओं ने सभी बन्द पड़े राजकीय नलकूपों को शीघ्र चालु करने,सिचाई क्षमता 30%से बढ़ाकर 70%करने,एपीएल-बीपीएल में सुधार करने,वित्त सहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हो रही प्रबन्धन की मनमानी पर रोक लगाने,बिहार को सुखाड़ मुक्त करने समेत अन्य मांगो को लेकर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा ।नलकूप सत्याग्रह में शामिल सपा नेताओं में पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार य

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More