

महेन्द्र प्रसाद
सहरसा
डीआरएम शुधांशु शर्मा ने निरिक्षण के बाद लिया फैसला
उत्तर बिहार के लोगो को राजधानी से संपर्क हुआ भांग
चर्चित सहरसा- मानसी रेलखंड के फेनगो हाल्ट के पास विगत एक पखवारे से हो रही कटाव के बाद इस रेलखंड पर परिचालन फ़िलहाल बंद हो गया है। समस्तीपुर जे डीआरएम सुधांसु शर्मा ने रविवार की सुबह फेनगो हाल्ट के निरिक्षण के बाद फैसला लिया। इस रेल खंड पर रेल परिचालन के बंद होने से कोशी सहित पूर्णिया प्रमंडल एवं आसपास के लोग भरी मुशिवत का सामना करना पड़ेगा। डुमरी पुला के पहले से बंद रहने के के कारन कोशी के लोगो को आवागमन का एकमात्र साधन था। विगत एक पखवारे के इस रेलखंड के फेनगो के पास भीषण कटाव हो रहा था। शनिवार को हुई रिकार्ड बारिश एवं नेपाल से लगभग छोड़े गए ढाई लाख कुइसेक पानी से पुल नंबर 47 पर जवर्दस्त दवाब बना दिया। कटाव जरी रहा। शनिवार को 29 बोगी बोल्डर फेनगो के पास गिराया गया। वावजूद रेल अधिकारियो ने फेनगो के पास कटाव को रोकने में विफल रहा। परिणाम हुआ की अन्ततः रेल परिचालन ठप हो गया।