
आज मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा ज्ञापन

कोडरमा । गुरुवार को गौशाला रोड वासियों ने गौशाला रोड निर्माण कि मांग को लेकर एक बैठक की । जिसमे एक समिति का गठन किया गया ।जिसका नाम गौशाला रोड संघर्ष समिति रखा गया । बैठक में सर्वसम्मति से संघर्ष समिति का अध्यक्ष महावीर यादव व सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव को चुना गया । बैठक में लोगों ने कहा कि यह अति महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद अभी तक इसका निर्माण शुरू नही होने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है वर्षों से जनप्रतिनिधि व प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहे है । रोड के महत्व को बताते हुए लोगों ने कहा कि जंहा इस रोड से दर्जनों गांवों के लोग आते-जाते है वंही शहर के प्रमुख स्कूलों में से एक डीएवी स्कूल भी इसी रोड से जाया जाता है इसी तरह जिले का गौरव कोडरमा थर्मल पावर प्लांट भी इसी रोड से होकर जाया जाता है जंहा कई राज्यों के लोग आते-जाते हैं ,रोड की स्थिति इतनी जर्जर है कि प्रतिदिन यंहा कोई न कोई हादसा होते रहती है । पांच वर्ष पूर्व इसी रोड पर एक युवक हादसे का शिकार हो गया था जिसमे उसकी मौत हो गई थी ,उस वक्त प्रशासन ने लोगों को शीघ्र रोड निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था । मौके पर समिति के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि प्रशासन अगर अविलम्ब रोड निर्माण कार्य शुरू नही करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा । बैठक में निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक शुक्रवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा ।बैठक में कार्यकारिणी के रूप में ईश्वर यादव,बालेश्वर यादव,पोखराज राणा, मनोज सहाय, सुनील यादव,महेंद्र यादव व प्रमेश्वर यादव को चुना गया । बैठक में ज्ञानी यादव,वीरेंद्र यादव,जागेश्वर यादव,जयदेव यादव,नरेश साव,चंद्रशेखर रवानी,सियाराम सिंह,इंद्रदेव मोदी,संजय ठाकुर सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.