
जमशेदपुर।

टाटा स्टील कंपनी के अदंर एक ठेकेदार कंपनी मे काम करने वाले एक युवक के द्वारानौकरी मे स्थाईकरण की माँग की गई तो कंपनी के वरीय अधिकारीयो ने दी जान से मारने की धमकी दे डाली।य़ही नही उस युवक को काम सेनिकाल भी दिया गया। इस मामले को लेकर पिड़ीत यूवक ने एस एस पी कार्यालय मे लिखित शिकायत कपंनी प्रबंधन के खिलाफ किया है। पिड़ीत युवक का नाम रंजीत सिह है जो घाटशिला मउभंडार का रहने वाला है।
इस सर्दभ मे पिड़ीत युवक रंजीत सिह ने बताया कि वह टाटा स्टील के अंदर ठेकेदार तेजी इंजीनियर कंपनी ढाई वर्षो से मैकेनिकल पद पर कार्य पर हुं। कंपनी मे मैने जब ज्वाईन करते समय मुझसे कई वादा किया था। कंपनी के द्वारा पुरा नही किया गया। इस दौरान जब मै कपनी प्रबधन से नौकरी को स्थायी करण की मांग की तो तेजी इंजीनियर के प्लानर अनुज कुमार प्रसाद और मैनेजर मनी कन्डन ने मिलकर नौकरी छोड़ देने को कहा । इस दौरान दोनो ने जान मारने की घमकी दे डाली। रंजीत बताया कि बिना किसी आरोप के कंपनी से निकाल दिये जाने के कारण वह आज रोड पर आ गया है उसके साथ उसकी मां रहती है। उसे न्याय नही मिला तो वह पुरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगा।
Comments are closed.