
जमशेदपुर।

उत्पाद विभागने गुप्त सूचनाके आधार पर एम जी एम थाना क्षेत्र के बाराबंकी के पास एक घर मे चल रहे अपने अवैध शराबके फैक्टरीका उदभेदन किया है। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावे एक मारूती दैनिक भी वहाँ से बरामद किया गया है।
इस सर्दभ मे सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया किउन्हें गुप्त सूचना मिली कि एम जी एम थाना क्षेत्र के एन एच 33 के किनारे बाराबंकी और भिलाईपहाड़ी के बीच सड़क के किनारे एक घर मे अवैध रूप से शराब का संचालन हो रहा है उसी सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर छापामारी की गई।जहाँसे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।वहां से कई विदेशी शराब कंपनी के लेबल ,ढक्कन और खाली बोतले बरामद की गई।इसके अलावे बोतल मे बंद कई विदेशी शराब भी जब्त की गई। उन्होने कहा बरामद शराब की कीमत बाजार मे लगभग दस लाख रुपया है।इसके अलावे मे देशी शराब के पांच हजार से भी ज्यादा देशी शराब की पाउच मिले।
Comments are closed.