
जमशेदपुर।
शहर मे लगातार दो दिन से हो रहे बारिश के कारण कई ईलाके मे जल जमाव से स्थिती उत्पन्न हो गई है।सबसे ज्यादा सोनारी के रिहायशी ईलाका आर्दश नगर स्थिती खराब है। आर्दश नगर ईलाके फेज 4,7 और 9 के कई घरो मे पानी मे घुस गया है।जिस कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। वही घरो मे पानी घुसने की सुचना पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयु राय कॉलोनी का जयजा लिया। उन्होने तुंरत जे एन ए सी के अधिकारी को बकल्पिक नाला खोल कर पानी को निकालने का आदेश दिया।

इस सबंध मे आर्दश नगर निवासी रवि डोगरा ने बताया कि बिल्डर के द्वारा हमे बड़े बड़े सपने दिखाकर घऱ सौप दिया गया।लेकिन थोडा पानी गिरते ही पुरा ईलाका जलमग्न हो जाता है। घर से निकलना हमलोगो को मुश्किल हो जाता है। पानी की निकासी नही होने के कारण घरो के अंदर भी पानी आ जाता है और घर के सारा समान बरबाद हो जाता है।इस सर्दभ मे कई बार बिल्डर को शिकायत भी की गई है लेकिन उनके ओर से कोई कार्रवाई नही की जाती है।
यही शिकायत वही की रहने वाली नीलम सिह की है नीलम सिह ने कहा कि अभी तो बरसात की शुरुआत हुई है।पानी के निकासी नही होने के कारण नाली का पानी घरो मे घुस आया है।घर का सारा समान बरबाद हो गया। बिल्डर को कई बार शिकायत भी की गई लेकिन उसके द्वारा इस मामले मे कोई पहल अभी तक नही किया गया है।
वही घरो मे पानी की घुसने की सुचना पर मंत्री सरयु राय घटना स्थल जाकर पुरा क्षेत्र का मुआयना किया। उन्होने तुरत जे एन ए सी के अधिकारी को पानी निकलने के लिेए बैकल्पिक व्यवस्था करके पानी निकलाने का आदेश दिया। उन्होने आर्दश नगर के लोगो को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा।
Comments are closed.