
जमशेदपुर ।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित नटराज के बगल में खाना खाते समय आर्शीवाद होटल का अचानक छत गिरने से एक यूवती सहित पाँच लोगों घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है घायलो मे सभी आदित्यपुर के रहने वाले है।
किताब खऱीद कर डोसा खाने गए थे- निखील
इस संबंध में चश्मदीद निखिल कुमार ने बताया कि हम अपने दोस्तो के शाथ नटराज सिनेमा के पास स्थित किताब दुकान मे किताब खऱीदने गए थे। किताब खऱीद लेने के बाद हम अपने दोस्त शिवम और महेश के साथ ढोसा खाने के लिए आर्शीवाद होटल गए। अभी होटल के टेबल पर डोसा का इंतजार कर ही रहे थे अचानक धड़ धड़ा छत गिर पड़ा।जब तक कूछ समझ पाते तब तक हमलोग उसके अदर समा गए।इस दोरान मेरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।। उसके कान से बहता खुन देख कर हमलोग डर के मारे घऱ चले गए । लेकिन उसका खुन नही बंद हुआ तो हमलोग उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले कर आए है।
क्या कहते है थाना प्रभाऱी
वही बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनन कुमार ने बताया कि आर्शीवाद होटल के छत गिरने से कई लोग घायल हुए है । घायलो को उचित इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालाकि होटल मे लोग कम होने के कारण अधिक लोग घायल नही हुए है । उन्होने कहा कि पुरा मालवा को देख लिया गया है ।और कोई भी लोग नही फंसे है।
सामुचित ईलाज का खर्च देगा होटल प्रबंधन

वही होटल की छत गिरने की घटना की सुचना जैसे ही होटल के मालिक को मिली वे सीधे टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे ने सारे घायलो से मुलाकात की । इस दौरान पत्रकारो से बातचीत में कृपा शंकर ने कहा कि घायलो का ईलाज होटल प्रबंधन के द्वारा कराया जा रहा है । फिलहाल टाटा मुख्य अस्पताल मे पांच लोग आए है सभी का ईलाज चल रहा है। उन्होने कहा साफ तौर पर कहा कि जो घायल है उनका ईलाज का खर्च होटल प्रबंधन करेगी।
घायलो का नाम
1 शिवम कुमार तिवारी ( आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र एम आई जी )
2,शुभम कुमार ( गम्हरिया लाल बिल्डींग)
3.महेश कुमार (आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र रोड नबंर -16 -)
4 निखील कुमार आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र रोड नबंर -16 -)
5 रिना कुमारी पाण्डेय(आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र एम आई जी )
6 निसांत कुमार
Comments are closed.