जमशेदपुर।
झारखंड मे बी एस एन एल के द्नारा इस वित्तीय वर्ष में 250 स्थानो मे हॉट्स- स्पॉट वाई – फाई सेवा शुऱुआत करने की योजना है । जिनमे से 60 रांची और 60 जमशेदपुर मे लगेगे। इसके लिए स्थानो का चयन प्रक्रिया अंतिम चरण पर है ये बाते जमशेदपुर मे दुरसंचार मंत्री रविशकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही । उन्होने कहा कि झारखंड मे बी एस एन एल की स्थिती को सुधारने के लिए 185 टु जी और 185 थ्री जी के टावर लगाये जाएगे। जिससे यहा कि बी एस एन एल सेवा दुरुस्त रहे। रविशकर ने कहा कि झाऱखंड के ग्रामीण क्षेत्रो मे बी एस एन एल की स्थिती को सुधारने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। उसी के तहत राज्य के नक्सल प्रभावित ईलाको को घ्यान में रखते हुए 650 टावर लगाये जा चुके है। उनमे से 50 टावर जमशेदपुर और इसके आस –पास क्षेत्रो मे लगाये गए है। ये सभी टावर सोलर उर्जा के माध्यम से चलाये जा रहे है। उन्होने नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे सफलता पुर्वक टावर लगाने के लिए बी एस एन एल के कर्मचारी को बधाई दी। उन्होने कहा कि टाटा- रांची हाईवे में बी एस एन एल की नेटवर्क ठीक रहे उसके लिए और भी टावर लगाने की योजना है ।इस पर कार्य करने को आदेश दे दिया गया है। उन्होने कहा कि रोजगार बढाने के उद्देश्य से पुरे भारत के 48000 बी पी ओ कॉल सेटर खोलने की योजना है।
झारखंड के डाकघरो में 50 नये शॉपी खुलेगे-
उन्होने कहा कि डाकधरो मे अब सरकार ने श़ॉपी खोलने की योजना बनाई है । पुरे झारखंड मे बड़े डाकघरो मे 15 शांपी खोले जा चुके है। जिसमे जमशेदपुर एक है आने वाले समय मे झारखंड में और 50 शॉपी खोलने की तैयारी की जा रही है । उन्होने कहा कि डाक विभाग इस वित्तीय वर्ष में मुनाफा मे रहा है जिसमे से अकेले झारखंड से 60 लाख का लाभ प्राप्त हुआ है। पुरे झारखंड मे 60 नये ए टी एम लगेगे इसके अलावे माईक्रो ए टी एम 2600 होगे। उन्होने कहा कि झाऱखंड मे ईलेकट्रनिक सेक्टर डिजाईन मनीफेक्चर सेन्टर खोले जाएगे। जिसमे 15 हजार आदिवासी भाई – बहनो को निशुल्क ट्रेनिग दी जाएगी। इसके अलावे झारखंड मे इलेक्ट्रनिक कस्टर की खोलने की योजना है जिससे कई लोगो को रोजगार मिलेगा।