जमशेदपुर।


झारखंड मुक्ती मोर्चा के नगर कमेटी ने सोमवार विधुत विभाग कार्यलय के समीप ग्रामीण बिधुत आर्पुति को सृदढ करने की मांग को लेकर अनशन किया। इस दौरान 8 कार्यकर्ताओ ने भुख हड़ताल की। वही अनशन के उपरांत ग्रामीण बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग के सर्दभ मे बिजली विभाग के जी एम के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्य्म से कहा गया कि जे एम एम ग्रामीण विधुत आपुर्ति की व्यवस्था को लेकर कई बार अंदोलन करते आ रहे है। लेकिन विधुत विभाग के द्रारा संज्ञान नही लिया गया। एक बार इस मामले को लेकर एक दिवसीय अनशन किया है। अगर भी विधुत विभाग इस मामाले को गंभीरता नही लेती है तो जे एम एम विधुत विभाग के खिलाफ जोरोदार अंदोलन करेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी विधुत प्रबंधन पर होगा।
इस सर्दभ मे जे एम एम के वरीय नेता लालटु महतो ने कहा कि हमारा अनशन बागबेड़ा क्षेत्र मे विधुत सव स्टेशन का निर्माण और क्षेत्र की जर्जर तारो और खम्बा बदलने के साथ साथ हाई टेंशन तार के नीचे जाली लगाय़ा जाये।और शहर के तरह बिजली दिया जाए। इस पर अगर विधुत विभाग जल्द से जल्द कोई निर्णय नही लेता है तो विधुत विभाग के खिलाफ जे एम एम सड़क पर उतरेगी।