जमशेदपुर।
भाजपा नेता दिनेश कुमार के प्रयास से
ओल्ड केबल टाउन स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग्रेजी में दक्ष व निपुण बनाने की ओर लक्षित सात दिवसीय अंग्रेजी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को विषय की प्रकृति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक पूनम महानंद ने अंग्रेजी विषय की प्रकृति पर चर्चा करते हुए उनके उद्देश्यों को स्पष्ट किया। उन्होंने प्रशिक्षु भाजपाईयों को अंग्रेजी की चुनौतियों को सरलतापूर्वक समझाकर व्याकरण बोध कराया । प्रशिक्षण में बताया गया की पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए यह विशेष महत्वपूर्ण है की आपसी बोलचाल की भाषाओं पर अच्छी पकड़ हो । भाजपा नेता दिनेश कुमार ने बताया की अंग्रेजी सीखने के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष रूचि दिख रही है । वर्षों पूर्व पढ़ाई छोड़ चुके लोगों में भी अंग्रेजी सीखने की ललक व उत्सुकता एक अच्छा संकेत है । उन्होंने बताया की प्रशिक्षण शिविर की जानकारी मिलने पर बाहरी लोग व विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं ने भी ईच्छा ज़ाहिर की है । प्रयास होगा की बड़े पैमाने पर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शीघ्र आयोजित कराई जाये । आज के प्रशिक्षण शिविर में 60 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया,आज के शिविर में दिनेश कुमार के अलावा,गोलमुरी भाजपा अध्यक्ष प्रोबिर चट्टर्जी राणा,साहेब सिंह,अशोक सामंता,बंटी अग्रवाल,कपिल कुमार,अमिश अग्रवाल,जयदीप मुख़र्जी,दीपक खत्री,राकेश राव,डब्लू संतोष,रणजीत सिंह,लक्ष्मण बेहरा,सुखदीप सिंह,अजय कुमार साहू,सौरव,गौरव आदि कई लोगो ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.