जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को झारखंड में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमंर राज्यों से करीब 6,000 पंचायत प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन का देशभर में सभी ग्राम सभाओं तक सीधा प्रसारण किया जाएगा.।इस दौरान, वे केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम को पुरस्कार भी देंगे. इन राज्यों ने पंचायतों को अभी तक सबसे अधिक अधिकार दिए हैं।
प्रधानमंत्री इन राज्यों को संचयी अंतरण सूचकांक पुरस्कार देने के अलावा पिछले तीन वर्षों में पंचायतों को सर्वाधिक अधिकार देने वाले राज्यों को वृद्धि अंतरण सूचकांक पुरस्कार देंगे.। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओड़िशा शामिल हैं.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाते हुए देशभर में 21 और 24 अप्रैल के बीच ग्राम सभा की बैठकें की जा रही हैं.। हालांकि चुनावों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में ये बैठकें नहीं की जा रही.।
इस सम्मेलन को ग्रामीण विकास मंत्री, पेयजल व स्वच्छता मंत्री और पंचायती राज मंत्री के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा स्वागत भाषण देकर सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे हुआ बदलाव।
पहले कार्यक्रम के तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यक्रम मे 5 मिनट की फेरबदल की गई है। हालाकि जमशेदपुर मे 1 घंटा 20 मिनट शहर मे रहेगे ष इस दौरान 35 मिनट का समय संबोधित करने मे लगायेगे।
नये कार्यक्रम का समय
1..2 बजे रांची एयरपोर्ट
2.10मि स्वागत
3.2.10में जमशेदपुर के लिए उडान
4 .2.40 पर सोनारी एयरपोर्ट
5.2.50 पर जेआरडी स्पोर्ट्स
6.3.50 तक कार्यक्रम स्थल में रहेंगे
7.4बजे सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए उडान
8.4.40मि पर रांची
9.5बजे दिल्ली के लिए रवाना
ऱांची मे है खाने की व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेद्व मोदी की खाने की व्यवस्था रांची मे की गई है। क्योकि उनका जमशेदपुर मे आगमन दिन के लगभग तीन बजे है। इसको देखते हुए यहां पर सिऱ्फ प्रधानमंत्री के लिए स्नैक्स की व्य़वस्था रहेगी। हालाकि इसके अलावे जितने भी मंत्री . अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधी शहर आये है. उनकी खाने की व्यवस्था कीनन स्टेडियम मे किया गया है।
70 दंडाधिकारी नियुक्त
जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से 70 दंडाघिकारी नियुक्त किया गया है।जिसमे 17 जोनल दंडाधिकारी और63 दंडाघिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है । इसके अलावे जैप सहित अन्य जिलो से पुलिस बल मगाये गए है। लगभग 500 से अधिक पुलिस बल शहर आए है। एस पी जी और राज्य पुलिस के अधिकारीयो ने एयर पोर्ट से लेकर जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स तक सुरक्षा व्यवस्था पर खुद निगरानी रखे हुए है।
मकड्रील हुई कई खामिया पाई गई।
प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा प्रधामत्री कॉरकेड का जिला प्रशासन के द्वारा मॉकड्रील किया गया। इस मॉकड्रील मे कई खामिया पाई गई । इस दौरान एस पी जी के द्वारा कई खामिया निकाली गई । जिसे तुरत दुर कर दिया गया।