तीनों नोडल अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
गांवों में बिजली की समस्याओं पर होगी विशेष बैठक
चतरा के जिला समाज कल्याण अधिकारी पर भी हो सकती है कार्रवाई
रांची, 12 अप्रैल। सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जन संवाद केन्द्र के जिलावार शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने बोकारो, गोड्डा और हजारीबाग के नोडल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। श्री वर्णवाल का कहना था कि इन जिलों की स्थिति ठीक नहीं है, क्योंकि यहां के नोडल अधिकारी काम से अधिक बात बनाने में दिलचस्पी रख रहे है। उन्होंने कहा कि शिकायतें आ रही है तो उसका निष्पादन भी होना उतना ही जरुरी है, ये सारे नोडल अधिकारियों को मालूम होना चाहिए। श्री वर्णवाल ने चतरा के लेंजवा गांव के आंगनवाड़ी सेविका, सुपरवाइजर और सीडीपीओ के खिलाफ मिली शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर चतरा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर दोषी पाये गये सेविका, सुपरवाइजर, सीडीपीओ पर विभागीय कार्रवाई नहीं हुई तो चतरा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी सुनिश्चित है। श्री वर्णवाल को जन संवाद केन्द्र के माध्यम से शिकायत मिली थी कि लेंजवा गांव के नाम पर नौकाडीह में आंगनवाड़ी केन्द्र खोला गया पर उसमें हमेशा ताला बंद रहता है और बच्चे पढ़ाई के लिए नहीं जाते।
देवघर के बियाराजपुर में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन के अतिक्रमण कर लिये जाने पर श्री वर्णवाल ने कहा वहां के सीओ और नोडल अफसर से पूछा जाय कि आखिर उनके रहते सरकारी जमीन का अतिक्रमण कैसे होता रहा। अंचलाधिकारी को इस मुद्दे पर निलबंन की कार्रवाई होनी चाहिए। गढ़वा के दौनाबाग और सिमडेगा के खिंडा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर के खराब होने का मामला उठा, जिस पर विद्युत अधिकारियों का कहना था कि इस मामले को दीन दयाल ग्राम विद्युत योजना से जोड़ दिया गया है। जिस पर श्री वर्णवाल ने एक बिजली से ही संबंधित विशेष बैठक बुलाने की बात कही, और उसमें एमडी को रहने को कहा गया, ताकि इस पूरे प्रकरण की समस्या को जल्द सुलझाया जा सकें, क्योंकि ज्यादातर इलाकों में इस प्रकार की घटनाएं सुनने को मिल रही है।
गोड्डा के कसबा में चल रहे राजकीयकृत मध्य विद्यालय की अनुदानित जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला उठा। शिकायतकर्ता का कहना था कि 1940 में स्व. सर्वलाल मिश्र के द्वारा जमीन दान में दी गयी और अब उस जमीन के 15 डिसिमल क्षेत्र पर सड़क बना दिया गया और उसका मुआवजा भी ले लिया गया। इस पर मुख्यमंत्री के सचिव ने नोडल अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने को कहा, साथ ही हिदायत दी कि इस बिंदु पर ज्यादा जांच हो कि दान की गयी जमीन पर कोई मुआवजा कैसे ले सकता है, अगर शिकायत सत्य पाया जाता है तो मुआवजा लेनेवाले पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
पाकुड़ के चुंकू टोला में सरकारी कुआं को पवन साव द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिये जाने का मामला उठा, जिसे श्री वर्णवाल ने एक सप्ताह के अंदर जांच कराकर उचित निर्णय लेने का आदेश नोडल अधिकारी को दिया। साहिबगंज के सिमरा में पारा टीचर मो. साफिक आलम पर विभिन्न कार्यों में धांधली करने का आरोप का मामला उठा, जिसे अधिकारियों ने सत्य पाया और इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहीं। जिस पर मुख्यमंत्री के सचिव ने उसे तत्काल हटाने का भी आदेश दिया। जामताड़ा कालेज के प्रोफेसर इंचार्ज नीलेश कुमार के खिलाफ सुनील कुमार वर्णवाल ने कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा उनके कार्यकलाप की जांच का आदेश दिया। नीलेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता को जन संवाद केन्द्र में शिकायत करने पर कारण पूछा था।

