पोर्टल रिपोर्टर
शहर की युवा टीम “वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी ” ने रविवार को मानगो समेत कई विभिन्न क्षेत्रों मे “मिशन स्वच्छ जमशेदपुर ” अभियान चलाया, जिसका उदेश्य शहर मे बढ़ती गंदगी को रोकने के लिये सड़को मे गंदगी करने वालो को रोकना था. युवाओं ने खुद से बनाये हुए कूड़ा- दान को वैसे वैसे जगहों एवं दुकनों के समीप रखा जहाँ लोग गंदगी फेंकते नज़र आये. साथ ही खुले मे शौच करने वालो को भी रोक कर अनोखे अंदाज़ मे उन्हें गुलाब दे कर खुले मे शौच ना करने की अपील की एवं शहर को स्वच्छ बनाये रखने की जिम्मेवारी लेने को लेकर प्रेरित भी किया. साथ ही सदस्यों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सफाई के मामले में जमशेदपुर को जो रैंकिंग प्राप्त हुई है उसके लिए न केवल सरकार बल्कि शहरवासी भी उतने ही जिम्मेवार हैं. संस्था के संस्थापक हरि सिंह ने बताया कि गंदगी के कारण शहर को 66 वां रैंक प्राप्त हुआ है इसके लिए उन्होंने गैर जिम्मेवार बुरी आदतों को मुख्य कारण बताया. हालांकि इसे उन्होंने अपनी संस्था के लिए चुनौती बताते हुए कहा कि संस्था गंदगी को लेकर अपने शहर को जो स्थान मिला है उसे चुनौती के रूप में लेकर सबों को जागरूक करते हुए शहर को सफाई के मामले में एक नंबर बनाने के अभियान में जुट गई है. जिसके लिए उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की. ,इस मिशन को टीम आने वाले दिनो मे भी जमशेदपुर के और भी क्षेत्रों मे अपने अनोखे तरीके से चलायेंगी तकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके, इस मिशन में टीम के नवदीप ,महेश, मनीष, विमल, अजय, मोहन, चितरंजन, राहुल ,रोहित, रितेश, कलिम, रंजीत आदि शामिल थे.

