जमशेदपुर। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते एजुटेक स्टार्टअप में से एक बड़ा बिजनेस ने जमशेदपुर में 700 सोलोप्रेंयोर्स के साथ साझेदारी करने पर योजना बना रहा है। इसके अपने इंडिपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट्स भारत के टीयर दो और टीयर तीन शहरों में बड़े स्तर पर उपस्थिति को दर्ज करने के लिए काम कर रहे है। इंडिपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट्स (आईबीसी) कंपनी के अनिवार्य रूप से डिस्ट्रीब्युशन पार्टनर्स है वे इस साझेदारी के माध्यम से हर महीने एक से 5 लाख तक रूपये कमा सकते है। बड़ा बिजनेस एक ऐसा एजुटेक स्टार्टअप है जो छोटे एंट्रेप्रेन्योर्स और वांटेप्रेंयोर्स के लिए डिजिटल बिजनेस लर्निंग के कई कोर्स को प्रदान करता है। ये कोर्स दो महीने से लेकर दो साल तक के लिए होते है। इस एजुटेक प्लेटफार्म को मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस ट्रेनर डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा 2019 में स्थापित किया गया था। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो बिजनेस एजुकेशन प्रोग्राम का वैकल्पिक साधन बना है। जो लोग फार्मल मैनेजमेंट एजुकेशन नही पा पाते है यह स्टार्टअप उन्हें ट्रेनिंग देता है। यह छोटे व्यवसायों के लिए आवश्यक स्किल और जानकारी प्रदान करता है ताकि लोग अपने व्यवसायों को बढ़ा सकें और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। इस संबंध में बड़ा बिजनेस के फाउंडर और सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा ने कहा कि जमशेदपुर हमारे द्वारा व्यापार विस्तार योजना के तहत निर्धारित किये गए प्रमुख शहरों में से एक है। हम न केवल इस शहर में ब्रांच ऑफिस स्थापित कर रहे हैं, बल्कि 700 इंडिपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट्स को बोर्ड में लेने की दिशा में भी काम कर रहे हैं, ये सभी कंसल्टेंट्स शहर में हमारे डिस्ट्रीब्युटिंग एजेंटों के रूप में काम करेंगे। हम इस साल के अंत तक इस शहर से 1200 से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक बनाने का लक्ष्य बनाये हुए है। स्टार्टअप स्टेज में कंपनी ने जनवरी 2021 में रिवेन्यु में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूआ और उम्मीद है कि इस रिवेन्यु में साल दर साल 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज होगी।
Comments are closed.