जमशेदपुर – बेल्डीह चर्च स्कूल के खिलाफ एक बार फिर शिक्षा सत्याग्रह ने खोला मोर्चा
- बीईईओ की अनुशंसा के एक साल बाद भी बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर नहीं हुई कार्रवाई
जमशेदपुर।
बेल्डीह चर्च स्कूल तमाम आरोपों और विवादों में रहने के बावजूद पिछले कई वर्षों से कार्रवाई से बचते रही है। जिला शिक्षा विभाग पर बेल्डीह चर्च स्कूल को प्रशय देने का आरोप है। भाजपा नेता और शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक अंकित आनंद ने इस आशय में कार्रवाई की माँग लेकर एकबार फ़िर बेल्डीह चर्च स्कूल के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीएसई को पत्र लिखकर बेल्डीह चर्च स्कूल के प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने और आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का माँग उठाया है। जिला शिक्षा विभाग पर आरोप है कि बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) की अनुशंसा और जाँच रिपोर्ट के बावजूद पिछले एक साल से बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं की गई।
● यह है मामला
वर्ष 2019 में बेल्डीह चर्च स्कूल की एक दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं को अकारण सेवामुक्त किये जाने के मामले में तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर जांच कराई गई थी। मामले में जाँच करते हुए तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम प्रसाद ने शिक्षकों को अकारण हटाये जाने के आरोपों की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी। उन्होंने 24 अगस्त 2019 को अपने जाँच प्रतिवेदन में जिक्र किया था कि शिक्षकों की नियुक्ति और उन्हें सेवामुक्त करने के आशय में बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आईसीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित नियम, परिनियमों का पालन नहीं किया गया। बीईईओ के जाँच रिपोर्ट में जिक्र था कि स्कूल के पूर्व सचिव के हटने के बाद नये सचिव सुजीत चंद्र दास ने पक्षपात पूर्ण रैवया अपनाया। उन्होंने अपने नज़दीकी लोगों को शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की मंशा से पूर्व से कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं को बिना कारण के हटा दिया। शिक्षकों को अकारण हटाया जाना आईसीएसई बोर्ड और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियम एवं प्रक्रिया के अनुकूल नहीं है। तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने डीईओ को जाँच प्रतिवेदन समर्पित करते हुए बेल्डीह चर्च स्कूल की विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करते हुए कठोरतम कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। उक्त जाँच रिपोर्ट को जिला शिक्षा विभाग ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। भाजपा नेता अंकित आनंद ने सूचना का अधिकार के तहत आवेदन करते हुए विभाग से उक्त जाँच रिपोर्ट को प्राप्त किया जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया। बुधवार को डीसी को पत्र लिखकर अंकित आनंद ने जिला शिक्षा विभाग की कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाते हुए चिंता ज़ाहिर किया है। शिक्षा सत्याग्रह ने माँग किया है कि बीईईओ के जांच रिपोर्ट के आलोक में अविलंब बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन को भंग करते हुए कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
Comments are closed.