महिलाओ एवं कुछ लोगो ने किया पुलिस प्रशासन पर हमला
जमशेदपुर।
जिला के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरीडीह निवाशी 25 वर्षीय युवक माईसा सोरेन की मौत अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से गुरुवार की रात करीब 8 बजे हो गयी थी जिसके बाद जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन ने कारवाई करते हुए शव को अपने कब्जे मे लेते हुए यूसिल अस्पताल भेज दिया था। पुलिस प्रशासन द्वारा लाश को घटना स्थल से ले जाने से गुसाए लोगो ने मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे जादूगोड़ा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कुछ भी समझने को तैयार नहीं हुए और ग्रामीण महिलाओ और कुछ लोगो ने पुलिस प्रशाशन पर हमला कर दिया और थाना प्रभारी से धक्का मुक्की करते हुए लाठी डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया और करीब तीन घंटे तक जादूगोड़ा थाना के दो एएसआई और कुछ सिपाहियो को बंधक बना लिया घटना की जानकारी पर मुसाबनी के डीएसपी अजित विमल , पोटका , कवाली , मुसाबनी , डुमुरिया , सुंदरनगर , गालुडीह के थाना प्रभारी एवं जवानो के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणो से बातचीत किया इसके बाद पोटका के सीओ संजय पांडे भी घटना स्थल पहुंचे और काफी समझाने बुझाने के बाद 50 हज़ार नकद और अन्य सरकारी सुविधा दिये जाने का आश्वाशन के बाद ग्रामीणो ने जाम हटाया और जादूगोड़ा बाज़ार और मुख्य सड़क खुला , वहीं पुलिस प्रशाशन पर हमला किए जाने का बड़ी संख्या मे लोगो ने विरोध जताया ।

