JAMSHEDPUR – JNAC ने अवैध तरीके से बनाए जा रहे निर्माण पर कार्रवाई शुरु. साकची जेल चौक के पास बनने वाले मकान का पांचवा तल्ला तोड़ा गया
JAMSHEDPUR
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा आज साकची जेल चौक से कोक वाटर डिपोर्ट के होल्डिंग संख्या 0 पर जी/5 पर अवैध तरीके से बनाए जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। यह बिल्डिंग सुकुमार प्रमाणिक के द्वारा बनाया जा रहा था । जेएनएसी द्वारा जी 4 का नक्शा पास किया गया था, जबकि सुकुमार प्रामाणिक के द्वारा 5वें तल्ले पर अवैध निर्माण प्रारंभ किया गया था। जिसपर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के आदेश पर प्रभारी कर दरोगा एमकेएल दास के नेतृत्व में कर्मचारियों सहित मजदूर बुधवार की सुबह 12:00 बजे पहुंचे और पिलर तोड़ने की कार्रवाई किया गया । अवैध तरीके से बनाए गए 13 पिलर को हथोड़ा और कटर के माध्यम से तोड़ा गया। इस संबंध में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया जे एन ए सी क्षेत्र में नक्शा विचलन और अवैध निर्माण पर कार्यवाही जारी रहेगी। इस अभियान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कनीय अभियंता एम के प्रधान के साथ प्रकाश भगत, कृष्णा राम, विनोद तिवारी गणेश राम शामिल थे। पिलर का तोड़ने में सात मजदूरों को लगाया गया ।
Comments are closed.