रैली के बहाने सरकार को घेरेगी जे एम एम
जमशेदपुर।
राज्य सरकार के कार्य प्रणाली के खिलाफ झारखंड सरकार को घेरने की तैयारी झारखंड मुक्ती मोर्चा के द्नारा शुरु कर दिया गया है।इस मामले को लेकर जे एम एम के द्वारा जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे 15 नवबंर को विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी सरायकेला के विधायक सह जे एम एम के वरीय नेता ने चंपाई सोरेन ने एक पत्रकार सम्मेलन मे दी। इस दौरान जे एम एम के प्रवक्ता सह बहारागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी मे मौजुद थे।
विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि झामुमो 15नवंबर को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में राज्यसरकार के खिलाफ चार मुद्दों को लेकर महारैली का आयोजन कर रहा है। उन्होने कहा कि सीएम के गृहनगर से होने के कारण पार्टी ने यही से राज्य. सरकार को घेरने की रणनिती तय की । उन्होने कहा कि 15 नवबंर को गोपाल मैदान मे होने वाली रैली एताहासिक होगा। उन्होने कहा कि यह रैली के मुख्य 4 मुद्दो के लेकर सीएनटी एसपीटी में संशोधन के प्रयास ,.स्थानीयता तय करने का ढिढोरा पीटने,.दलमा इको सेंसेटिव जोन के नाम पर 135गांव के ग्रामीणों के अधर में लटकने का मामलालस और ईचा डैम के विस्थापितों को अभी तक मुआवजा नही मिलना के लेकर सरकार को घेरेगी।
झामुमो विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि सरकार सीएनटी एसपीटी में संशोधन और 1985कट आॅफ कर स्थानीयता पारिभाषित कर आदिवासी मूलवासियों की भावना को आघात पहुंचा है. जिसे स्थानिय मुलवासी बर्दाश्त नही करेगी।और 15 नवबंर को होने वाले रैली मे इन सब मामले को लेकर अंदोलन की आगे की रणनिती बनेगी। उन्होने कहा कि इस रैली मे जे एम एम के सुप्रीमो शिबु सोरेन के अलावा हेमंत सोरेन सहित तमाम बड़े नेता मौजुद रहेगे।
वही इस दौरान झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी ने भी राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली । उन्होने कहा ये सरकार घोषणाओ की सरकार बन गई है।इस सरकार ने आदिवासी मूलवासी की भावनाओं से खिलवाड कर रही है। इसका जबाब झारखंड की जनता 2019 में अपना जवाब देगी।
