जमशेदपुर।
भाजपा के निवर्तमान जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सूबे की सत्तारूढ़ दल जेएमएम पर तीव्र हमला बोलकर अपने निशाने पर लिया। उन्होंने बेकाबू कोरोना संक्रमण और अनियंत्रित क़ानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था ख़ुद वेंटिलेटर पर है। हालांकि उन्होंने कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री के शीघ्र स्वस्थ्य होने का कामना किया। दिनेश कुमार ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य गठन की औपचारिक स्वीकृति दी है। इसके बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रासंगिकता नहीं बची रह गयी। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वर्तमान अव्यवस्था और स्वास्थ्य, विधि व्यवस्था के निचले स्तर को देखकर जेएमएम को नाम परिवर्तित कर लेने की सलाह दी है। भाजपा नेता ने कहा कि जेएमएम का मतलब ‘जनता मुश्किल में’। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि लूट, बलात्कार, नक्सली वारदातों, मर्डर के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें तेज़ी से बढ़ रहे हैं, बेरोजगारी की स्थिति चिंताजनक है। अव्यवस्था का आलम यह है कि सूबे की जनता त्राहिमाम और हाहाकार में है, और मुख्यमंत्री सह जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लग्ज़री बीएमडब्ल्यू कार का आनंद ले रहे हैं।
Comments are closed.