
जमशेदपुर ।

घाटशिला के गुडाबांदा थाना क्षेत्र के जिरिंगडुगरी के पास डंगरा पहाड़ में पुलिस सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच शनिवार के दोपहर हुए मुठभेड़ हुई । इस दौरान नक्सली भागने मे सफल रहे । लेकिन पुलिस ने इस दौरान कई आपत्ती जनक समान वहां से बरामद किया। ये मुठभड उस वक्त हुई जब पुलिस को सुचना मिली कि हार्ड कोर नक्सली कान्हू मुंडा के वहां कैंप करने किया हुआ है। उसी सूचना पर चलाए गए सर्च आॅपरेशन के दौरान शुरू हुआ पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड हुआ।
इस सर्दभ मे ग्रामीण एस पी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जिरिंगडुगरी के पास डंगरा पहाड़ मे नक्सली के द्वारा कैप लगाया गया है । उसी सुचना पर जिला पुलिस और सी आर पी एफ के द्वारा सयुक्त सर्च अभियान शुरु हुआ।जैसे ही पुलिस की टीम डुगरा पहाड़ पहुंची
नक्सलियो के द्वारा उन पर फांयरिग की जाने लगी। उसके विरोध मे पुलिस की टीम ने भी फायरिग शुरु कर दी । पुलिस से घिरता देख सारे नक्सली भाग खड़े हुए । जंगल – झाड का लाभ लेकर सभी वहे से फऱार हो गए। ज वहीं सुरक्षा बलों के जवानों को घटना स्थल की जांच पड़ताल की तो वहां से नक्सली टेंट में , दो केन बम , 15 डेटोनेटर, आधा दर्जन खाली केन , पुराना वारलेस सेट ,रेडियो ,खाना बनाने के बर्तनों के साथ उनके दैनिक उपयोग में आने वाले कई सामानों को सुरक्षा बलों के जवानो ने जप्त किया।
