जमशेदपुर।
आजसु पार्टी के नगर ईकाई ने मानगो एन ए सी क्षेत्र को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय मे जमकर प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौपा गया । जिसमे मांग की गई कि मानगो को नगर पालिका का दर्जा दिया जाए।
पुर्व धोषित कार्यक्रम के तहत आजसु पार्टी के नगर ईकाई ने मानगो के एन ए सी कार्यलय मे समक्ष मानगो को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया ।घरना के उपरांत पैदल मार्च करके सारी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यलय पहुंचे । वहां पर उनलोगो ने उस मामले को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा। इस सर्दभ मे आजसु के वरीय नेता शभु चौधऱी ने कहा कि इस मामले मे सरकार जल्द कार्रवाई नही करती है तो सरकार के खिलाफ वे लोग जोरदार अंदोलन चलायेगे। इस दौरान जो भी घटना घटती है उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।