
राज कुमार झा/ अजय घारी सिह

मधुबनी। जिले के झंझारपुर में एक डॉक्टर द्वारा फर्जी डिग्री का बोर्ड लगाकर पिछले कई सालों से उगाही करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर फर्जी एमबीबीएस की डिग्री का बोर्ड लगा रखा था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब झंझारपुर के आनंद ठाकुर ने एसडीएम सहित जिले के आलाधिकारियों को डॉ. जागृति के कारनामों के बारे में बताते हुए जांच के लिए लिखित आवेदन दिया।
जब इसकी भनक डॉक्टर को लगी तो वे इलाजरत रोगी को भगवान के भरोसे छोड़ चंपत हो गई। साथ ही वो बोर्ड पर लिखी गई अपने नाम को पेंट करवा दी। इलाजरत रोगी सीताली देवी ने बताया कि, दो दिन से डॉक्टर नहीं आयी है। कम्पाउडर आकर सुई दे जाता है। उन्होंने बताया कि, डॉक्टर ने ऑपरेशन की रकंम 16 हजार रुपया मांगी थी, मगर 10 हजार में बात बन गई।
एसडीएम झंझारपुर के आदेश पर जांच करने पहुंचे अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर केकेपी मेहता ने बताया कि, पृथम दृष्टया यह फर्जी ही दिखाई पड़ता है। क्योंकि, यह नर्सिंग होम की मापदंड को पूरा नहीं कर रहा है। वहीं, आवेदक ने इस मामले के बाद अपने जान का खतरा बताया है।
Comments are closed.