
जमशेदपुर ।
एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में गायिका नेहा कक्कर का कार्यक्रम अब तूल पकड़ने लगा है इस मामले को लेकर आज सिद्धगोरा थाना में झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री ने आस्था का महापर्व छठ में नेहा कक्कर जैसे गायकार को बुलाकर इस पर्व का अपमान किया है। मालूम हो कि छठ पर्व के अवसर पर सुर मंदिर कमेटी के द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है। उसी के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में किया गया था ।हालांकि इस प्रकार का कार्यक्रम सिद्धगोरा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में किया जाता है लेकिन इस बार एग्री को ट्रांसपोर्ट मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस सबंध में केन्द्रीय महासचिव अभय सिह ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ महोत्सव के नाम पर जिस प्रकार झारखंड सरकार के एवं राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ने अश्लीलता भरा गाना प्रस्तुत करवाया । यह पूरे लाखों भाइयों बहनों जो इस छठ महोत्सव के पवित्र त्यौहार को 4 दिन निर्जला उपवास रहकर मनाती है उनके साथ और उनकी भावनाओं के साथ उनके आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है।इसे झारखंड विकास मोर्चा बर्दाश्त नहीं कर सकता है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पद का सदुपयोग नहीं बल्कि, दुरुपयोग उन्होंने किया वे स्वयं इस कार्यक्रम की मेजबानी की है और अपनी मौजूदगी में गायिका के द्वारा छठ महोत्सव के बैनर लगाकर छठ की संस्कृति नहीं बल्कि अमर्यादित गाना उन्होंने प्रस्तुत करवाया, जो हमारी भावनाओं के साथ सरासर गलत है। इसी को लेकर झारखंड विकास मोर्चा ने गंभीरता पुर्वक लेते हुए सिद्धगोरा थाना प्राथमित दर्ज कराया है। थाना प्रभारी से कहा हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं । एक सोची-समझी रणनीति के तहत यह कार्यक्रम किया जाता है और अश्लीलता परोसा जाता है छठ एक बहुत ही लोक आस्था का पर्व है जिसे हमारे बिहार , उत्तर प्रदेश, झारखंड के रहने वाले लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं और उसके साथ ऐसा व्यवहार हो या बर्दाश्त नहीं होगा ।
अभय सिंह ने कहा एक तरफ जिला प्रशासन दुर्गा पूजा समिति , शांति समिति , या पुलिस प्रशासन यह कहती है कि पूजा त्यौहार में किसी भी प्रकार का फिल्मी गाना नहीं बजेगा केवल भजन से संबंधित गीत होगा और वहीं दूसरी ओर राज्य के के मुख्यमंत्री जिसे नेतृत्व करना है जो हमारे नेता है वह स्वयं अपनी उपस्थिति में छठ के नाम पर इस प्रकार के गीत गवा कर हम लोगों की भावनाओं को खिलवाड़ किया है हमने थाना प्रभारी से मांग की है अभिलंब कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा न्यायालय की शरण पर जाएंगे
Comments are closed.