तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान उन पर हमला हुआ और उनके पैरों में चोट लग गई। ममता ने आरोप लगाया गया कि उन पर हमला किया गया है तो वहीं BJP ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। वहीं चुनाव आयोग ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
बता दे ममता के पैर की चोट गंभीर बताई जा रही है। उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। ममता को अब कोलकाता लाया जा रहा है। उन्हें सड़क मार्ग के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया जा रहा है। कोलकाता के 2 अस्पताल को तैयार रहने को कहा गया है। माना जा रहा है कि बेले व्यू हॉस्पिटल और एसएसकेएम हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया जाएगा। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में खुद पर हमले का आरोप लगाया है। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘नंदीग्राम में मुझ पर हमला किया गया रहै। मेरे पैर में चोट लगी है। मेरे पैरों में सूजन है। मेरे पैर को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई.’ उनको यह भी कहते सुना गया है कि अब वह कोलकाता जा रही हैं. चुनाव आयोग ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।
Comments are closed.